ENG vs WI 3rd Test: Dream11 Team Prediction, Playing XI Updates & Fantasy Cricket| वनइंडिया हिंदी

2020-07-24 362

England came back strongly in the second Test match at Old Trafford, Manchester to level the three match series 1-all earlier this week, thanks to a comprehensive win. The two teams will now lockhorns at the same venue for the third and deciding Test match, starting Friday.James Anderson and Jofra Archer will return for the series decider which means Sam Curran will have to sit out despite bowling very decently in the second Test match.

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टेस्ट सीरीज के साथ ही कोरोना वायरस के बाद क्रिकेट की वापसी हुई है. सीरीज काफी रोमांचक रही और दोनों टीमें 1-1 से फिलहाल बराबरी पर है. वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट में जीत हासिल की तो इंग्लैंड अगले ही मैच में बराबरी कर ली. सीरीज का निर्णायक और आखिरी मैच शुक्रवार से मैनचेस्टर में ही खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट में दोनों ही टीमों बदलाव देखने को मिल सकता है, चलिए देखते हैं दोनों की टीमों की प्लेइंग जो तीसरे टेस्ट में खेलते हुए नजर आएगी।

#ENGvsWI #3rdTest #PlayingXI